Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा ने तो बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मतगणना के बीच बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

Awadhesh Prasad

Awadhesh Prasad

अयोध्या। मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 परिणाम कुछ देर में सामने आ जाएगा। वोटों की गिनती जारी है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से कुछ वोटों से आगे चल रहे हैं। इस बीच भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप जारी है। सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता पर भी सवाल खड़े किए।

एएनआई से बातचीत में सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा कि मिल्कीपुर जो मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्री राम की नगरी में आता है में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। मुझे देवतुल्‍य मतदाताओं, प्रभु श्रीराम, हनुमान जी, मां सरयू माई की कृपा और हमारे नेता अखिलेश जी पर यकीन और विश्‍वास के साथ मैं कह रहा है कि भाजपा ने यूं तो बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।

समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है

वहीं डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव और मिल्‍कीपुर दोनों जगह भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए एएनआई से कहा कि दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।

मिल्‍कीपुर उपचुनाव की मतगणना में पहले राउंड से ही भाजपा ने जो बढ़त बनाई वो नौवें राउंड तक पहुंचते-पहुंचते बंपर बढ़त में तब्‍दील हो गई। लगतार बढ़त के बीच भाजपा के उम्‍मीदवार चंदभानु पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी की नीतियों में भरोसा जताते हुए जनता ने अपना निर्णय दिया है। मैं जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं। चंद्रभानु शनिवा की सुबह से मंदिरों में जाकर दर्शन और पूजन कर रहे हैं।

Exit mobile version