Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता पहुंचे अखिलेश यादव

akhilesh-azam

akhilesh-azam

समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत खराब है। उनका इस समय लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजम खान से मिलने के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं। आजम खान का ऑक्सीजन स्तर गिरकर 88 पर आ गया था जिसकी वजह से उन्हें एक बार फिर जेल से अस्पताल शिफ्ट किया गया।

बता दें कि सीतापुर जेल में तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को ही आजम खान को शिफ्ट कराया गया है। अखिलेश यादव दिल्ली में लोकसभा के सत्र में भाग लेने गए थे। सत्र बीच में छोड़कर ही वह लखनऊ लौट रहे हैं। अखिलेश लखनऊ पहुंचकर अमौसी एयरपोर्ट से सीधे मेदांता अस्पताल जाएंगे।

जेल में बंद सपा सांसद आजम खान लखनऊ के मेदांता में एडमिट

बता दें कि आजम खान पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है।

दरअसल, आजम की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें जिला जेल से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उनको फिर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सीतापुर जिला अस्पताल के डॉक्टर डी लाल ने बताया कि सपा सांसद का ऑक्सीजन लेवल 88 तक पहुंच गया है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

आजम खान की फिर बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में हुए शिफ्ट

आजम को बीती 13 जुलाई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल से दोबारा सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट किया गया था। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में करीब तीन महीने तक इलाज चला था। जेल में अचानक उनकी तबीयत फिर खराब हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर उनको जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। उनको सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है।

गौरतलब है कि आजम खान सीतापुर जेल में सवा साल से बंद हैं। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इससे पहले आजम पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। जिसकी जांच अब तेज हो गई है।

Exit mobile version