Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के सबसे बुजुर्ग एवं सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन

Shafiqur Rahman Burke

Shafiqur Rahman Burke

संभल। सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke ) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थे। सांसद के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके 93 वर्षीय दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय था। इसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था।

मंगलवार सुबह उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। चार बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके डा. शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में पांचवीं बार सांसद चुने गए। उम्र और अनुभव में वह मंडल के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे। अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही है।

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रह चुके थे। मुस्लिमों के मुद्दों को उठाने और वंदेमातरम पर अपने बयानों को लेकर सियासत में चर्चित रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke ) एक बार फिर सपा की सियासत में बड़ा चेहरा बनकर उभरे। उनका सियासी सफर 60 वर्ष से ज्यादा का था।

Exit mobile version