मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान ही भूल गए। सांसद एसटी हसन ने पहली पंक्ति के बाद सीधे जय हे…जय हे… बोल कर राष्ट्रगान पूरा कर दिया। सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। भाजपा नेता ने भी वीडियो ट्विटर पर शेयर कर हमला बोला है।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और राष्ट्रगान भूल जाने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर तंज कसा। पात्रा ने लिखा कि अच्छा तो उन्होंने ये सर्वश्रेष्ठ तरीका निकाला और जल्दी से ‘जय हे’ पर चले गए और राष्ट्रगान पूरा कर लिया।
So finally they thought that the best way out of the mess that they had created was to quickly move on to “जय है” ..and then move out ..
वाह समाजवादियों वाह!! pic.twitter.com/BbqFffanMi— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 15, 2021
आपको बता दें कि रविवार को मुरादाबाद के गलशहीद पार्क में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर एसटी हसन भी शामिल हुए थे। सांसद ने कार्यक्रम में झंडारोहण भी किया।
कांग्रेस पर सिब्बल ने कसा तंज, बोले- पार्टी आंख बंद करके चल रही है
इसके बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ। सांसद के साथ खड़े लोग राष्ट्रगान ही भूल गए। सांसद हसन भी राष्ट्रगान दूसरी पंक्ति में अटक गए। सांसद इधर-उधर झांकने लगे। उन्होंने सीधा धीरे-धीरे ‘जय हे’ ‘जय हे’ बोलना शुरू कर दिया।
सांसद के साथ खड़े लोगों ने भी सुर में सुर मिलाया और राष्ट्रगान को पूरा कर दिया। इसके बाद सांसद कार्यक्रम को पूरा कर चले गए। सांसद के राष्ट्रगान भूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।