संभल। उत्तर प्रदेश की संभल सीट से लोकसभा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बुखार और बैचेनी की वजह से उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सपा नेता और सबसे बुजुर्ग सांसद डॉ. बर्क की हालत में सुधार है।
उन्हें चिकित्सकों ने टाइफाइड की समस्या बताई है। हालत में सुधार के बाद आईसीयू से सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है। सांसद के पोते व कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि अचानक तेज बुखार के साथ ही घबराहट हो गई थी।
मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर लिया गया था। अब सेहत में पूरी तरह सुधार है और सामान्य वार्ड में उपचार चल रहा है। शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
एके शर्मा ने स्वामी नारायण मंदिर में किया पूजन, निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
मालूम हो डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में उनकी प्रशंसा की थी।