Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी नेताओं से वैक्सीन लगवाने की अपील की

akhilesh yadav

akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के सभी नेताओं से खुद को टीका लगवाने और खुद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सतर्क रहने की अपील की है।

कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि वह ‘बीजेपी की वैक्सीन’ का इंजेक्शन नहीं लगाएंगे। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुई तबाही को देखते हुए अखिलेश ने स्टैंड बदला और कहा कि वह वैज्ञानिकों का जिक्र नहीं कर रहे हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे केवल डॉक्टरों की बातों पर विश्वास करें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नहीं।

UP Board ने नए शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर किया जारी, जानें एग्जाम का शेड्यूल

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘बैठक में अखिलेश यादव ने सभी से खुद को टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सतर्क रहने को कहा।’

बैठक में सपा महासचिव राम गोपाल यादव और वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिसमें राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों पर चर्चा की गई। अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की भी समीक्षा की।

Exit mobile version