Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया पुजारी के परिवार को न्याय का भरोसा

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जौनपुर के बक्शा थानांतर्गत ग्राम चकमिर्जापुर पकड़ी के पुजारी यादव की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर न्याय का भरोसा दिलाया और राज्य सरकार से 20 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है।

मृतक पुजारी यादव के भाई अजय कुमार यादव ने ज्ञापन देकर बताया कि गत 11 फरवरी को लगभग 3 बजे दिन में पुलिस घर आई और भाई पुजारी यादव को पकड़ कर थाने ले गए जबकि उसके खिलाफ किसी भी थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था। रात्रि 8 बजे पुनः थाना बक्शा के एसओ आए और घर में घुस कर 60,000/- रूपये नकद, औरतो के गहने व अन्य जरूरी सामान उठाकर ले गए।

वेब सीरीज तांडव विवाद : अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड लखनऊ में दर्ज कराया बयान

पुलिस ने औरतो के साथ भी बदसलूकी की और अश्लील गालियां दी। रात्रि में लगभग 12ः30 बजे उक्त एसओ 10-12 पुलिस कर्मियों के साथ आए, मेरा भाई पुजारी उनके साथ था। पुलिस की पिटाई से वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। वह चिल्ला कर कह रहा था कि ये पुलिस वाले मुझे मार डालेंगे, मां मुझे बचा लो। पुलिस भाई की अपाचे मोटर साइकिल भी उठा ले गई।

हम लोगों को थाने में उससे मिलने नहीं दिया गया। थाने में ही पीटकर पुजारी की हत्या कर दी गई और पुलिस वाले लाश जौनपुर सदर अस्पताल में छोड़कर भाग गए। अब पुलिस समझौता करने और मुकदमा उठा लेने का दबाव बना रही है। अजय यादव ने भी अखिलेश यादव से न्याय दिलाने की प्रार्थना की है।

Exit mobile version