गोरखपुर। भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने मंगलवार को चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के मैभरा डेरवा में भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी जनसभा को अपने भोजपुरिया अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सपा मलाई के लिए वहीं भाजपा जनता के भलाई के लिए खड़ी है। समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार जरूरी है। जय श्रीराम की घोष से विरोधियों के पेट में दर्द होने लगता है।
सांसद श्री तिवारी (Manoj Tiwari) ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी मोदी चला जाएगा तो तुम्हारी रक्षा कौन करेगा। इसका जबाब जनता को देना होगा। ममता बनर्जी एवं प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी ने प्रदेश को इतना सुरक्षित कर दिया है कि प्रियंका भी बोलने लगी हैं मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं।
उन्होंने अपना गीत मंदिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है चिल्लूपार सजने लगा है सुनाकर जनता की बाहबाही लूटी। राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने निषादों का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव गुंडावाद व साधुवाद के बीच हो रहा है। योगी सरकार में प्रदेश से गुडों व अपराधियों का खात्मा हो गया है।
कहा कि सपा सरकार में बिजली के लिए तरसना पड़ता था वहीं योगी सरकार में लोग बिजली जाने का इंतजार करते हैं। चिल्लूपार में ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो आपके घर से लेकर घाट तक चलने वाला हो। इसके अलावा कार्यक्रम को सांसद कमलेश पासवान, सृंजय मिश्र, मायाशंकर शुक्ल, राजेंद्रनाथ त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
संचालन नित्यानंद मिश्र ने किया। मंच पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष शत्रुध्न कसौधन, अनिल भट्ट, राजीव पाण्डेय, महेश उमर, नवनीत राय, अप्रवासी भारतीय उमेश कुमार यादव, अखंड शाही आदि भी मौजूद रहें।