पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने अवकाश की अवधि पूरी होने के बाद भी वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले दरोगा समेत 15 पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में तैनात एक दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मी पिछले दिनों अपनी-अपनी अलग-अलग समस्याओं को बताकर अवकाश पर गए थे। लेकिन अवकाश की अवधि बिताने के बाद भी छुट्टी पर गये पुलिस ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे।
मामले को संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता और कार्यों में लापरवाही को लेकर गैर हाजिर चल रहे दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
खाई में लटकी यात्रियों से भरी बस, महिला समेत 24 लोग घायल
निलम्बित होने वालों में कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक अशोक कुमार सोनकर, मुख्य आरक्षियों में पुलिस लाइन के लक्ष्मीकान्त ओझा, अशोक कुमार निराला, बिसवां के रमेश कुमार सिंह, रामरूप, आरक्षियों में पुलिस लाइन के अनुराग, चन्द्रकान्त विश्वकर्मा, तालगांव के पवन कुमार, लहरपुर के युवराज सिंह, सदरपुर भूपेन्द्र कुमार, कोतवाली नगर के अक्षय कुमार, इमलिया सुल्तानपुर में तैनात सिपाही रुपांशू भारती, रामकोट में तैनात सिपाही निखिल मलिक, हरगांव में तैनात तुवेंद्र कुमार, पुलिस लाइंस में तैनात विकास कुमार शामिल हैं।