Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा के दिग्गज नेता पंडित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

SP leader Pandit Singh died

SP leader Pandit Singh died

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज दोपहर 2 बजे के आसपास उनका निधन हो गया। सपा के ताकतवर नेता पंडित सिंह पिछले 20 दिनों पहले कोरोना संक्रमित हुये थे।

पंडित सिंह के करीबी व्यवसायी देवेंद्र सिंह ने बताया की पंडित सिंह कोरोना से संक्रमित हुये थे और उनकी हालत बिगड़ने पर गोंडा के एससीपीएम हॉस्पिटल ले जाया गया था।

BJP MLA एवं पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन

वहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ के निजी अस्पताल में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे और शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आसपास तबीयत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गयी।

पंडित सिंह के पुत्र और सपा नेता सूरज सिंह ने बताया की पंडित सिंह के शव को उनके पैतृक आवास नवाबगंज के बल्लीपुर लाया जा रहा हैं। वहीं पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

पंडित सिंह के निधन से सपा खेमे में शोक की लहर है। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पंडित सिंह की अन्य राजनैतिक दलों में भी अच्छी पैठ थी और तमाम अन्य दलों के नेताओ ने शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version