नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच राजनीति दलों में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज होता जा रहा है। बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनावी टिकट बांटने से समाजवादी पार्टी की अपराधिक मानसिकता समझी जा सकती है।
सपा राज्य में माफियावाद लाना चाहती है। CM योगी ने अपने आरोपों में कहा, उन्होंने (समाजवादी पार्टी ने) कैराना, बुलंदशहर, लोनी या अन्य क्षेत्रों से अपराधियों को टिकट दिया है। यह उनकी अपराधी मानसिकता को दर्शाता है। वे राज्य में एक बार फिर ‘माफियावाद’ लाना चाहते हैं।
यूपी के सीएम ने आगे कहा कि एक बात तो साफ है कि अपनी पहली लिस्ट जारी करने के बाद समाजवादी पार्टी बैकफुट पर है। अब वो अपनी दूसरी सूची जारी करने में डर रहे हैं।
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वरुण और अजय मिश्र नहीं शामिल
वहीं, योगी ने अपने पक्ष की बात करते हुए कहा कि 10 मार्च को पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। हमारी पार्टी विकास, राष्ट्रवाद, सुशासन के कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है। आज यूपी में कानून व्यवस्था का राज है।
उधर, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर सीएम योगी बोले, अपर्णा यादव बीजेपी की नीतियों के चलते पार्टी से जुड़ी हैं। हमें उम्मीद है कि वह अपने काम से भाजपा को मजबूत करेंगी।
सीएम योगी नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के जिम्स अस्पताल पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान सूबे के मुखिया ने निगरानी समिति के सदस्यों से बात की और दो गांवों का दौरा भी किया।