Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यह वही वलीउल्लाह है जिसे बचाने में लगी हुई थी सपा : गिरीश चंद्र यादव

girish chandra

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश चंद्र यादव Girish Chandra) ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस वलीउल्लाह को आतंकी घटना अंजाम देने के लिए फांसी की सुनाई गयी है, उसे बचाने के लिए सपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि इसमें वैसे भी कोई शक नहीं था कि सपा मफिया, गुंडों और आतंकियों की समर्थक पार्टी रही है।

प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सपा का इतिहास रहा है कि वह गुंडे, माफिया और आतंक फैलाने वालों का समर्थन और बचाव करती रही है। उन्होंने कहा कि वलीउल्लाह को वर्ष 2006 में वाराणसी में हुए बम धमाकों में गाजियाबाद जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। यह भी एक तथ्य है कि वलीउल्लाह को सपा बचाने का प्रयास कर रही थी।

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सपा की प्रदेश में सरकार थी तो माफिया ही प्रदेश के थाने चलाते थे। आम आदमी की थाने में घुसने तक की हिम्मत नहीं थी, सुनवाई की बात तो बहुत दूर की है।

गुणवत्तायुक्त होगी पैरामेडिकल और नर्सिंग की पढ़ाई

जब 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी। आज गुंडे माफिया और आतंकी या तो जेल में हैं या बेल पर। उन्होंने कहा कि आज कि गुंडे और माफिया की हिम्मत नहीं है कि वह प्रदेश में आतंक और अराजकता फैला सकें।

योगी के मंत्री ने कहा कि आतंकियों का समर्थन करने वाली पार्टी को क्या नाम दिया जा सकता है, यह जनता अच्छी तरह जानती है।

Exit mobile version