Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों के समर्थन में 7 दिसंबर से सपा हर जिले में निकालेगी किसान यात्रा

किसान यात्रा Kisan Yatra

किसान यात्रा

लखनऊ। देश में किसान आंदोलन लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। बता दें कि पिछले 11 दिनों से किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अब धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों के लोग किसानों को अपना समर्थन दे रहे हैं। राजनीतिक पार्टियां भी किसानों के समर्थन में उतर आई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसान कानून किसानों के लिए डेथ वॉरेंट है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसान कानून किसानों के लिए डेथ वॉरेंट

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को मंडियों को सुधारना चाहिए था। किसानों को पता नहीं था कि ये कानून लागू हो जायेगा और बड़े-बड़े आदमी किसान बन जाएंगे। बता दें कि सोमवार सात दिसंबर को वह कन्नौज में किसान मंडी में जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सोमवार से हर जिले में लगातार किसान यात्रा निकाली जाएगी।

इस तरह के फार्मूले से आपका पैसा होता है दोगुना या तीन गुना

प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी ठठिया से तिरवा तक किसान यात्रा निकाली जाएगी। इतना ही नहीं एमएलसी चुनाव में भाजपा की हार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी,गोरखपुर में ईवीएम को बैलेट पेपर ने हरा दिया। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी हर साल अम्बेडकर जी का संविधान दिवस मनाएगी।

अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव में पार्टी से समर्थित दोनों प्रत्याशी को जीत पर बधाई दी जो झांसी और बनारस के थे। समाजवादी पार्टी ने यह तय किया है कि सोमवार ये हर जिले में किसान यात्रा होगी। बात करें किसान आंदोलन की तो किसान और सरकार की बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, इसी के साथ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया है।

Exit mobile version