Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… जब मैं आत्महत्या कर लूंगी?’, फेसबुक लाइव आकर सपा महिला नेता ने दी धमकी

Juhi Prakah

Juhi Prakah

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी से मेयर पद चुनाव लड़ी जूही प्रकाश (Juhi Prakash) ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि ‘ये मेरा आखिरी लाइव है। मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगी।’ जूही का आरोप है कि उनके पति ने उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।

पूर्व मेयर प्रत्याशी (Juhi Prakash) का फेसबुक लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। 6 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो में जूही ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। वीडियो में वह कह रही हैं ‘लगातार मेरा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। क्या किसी भी इंसान को न्याय तब मिलता है, जब वह आत्महत्या कर लेता है। कैसे न्याय मिलेगा?’ उन्होंने कहा है कि ‘पुलिस ठंडी पड़ी हुई है। कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। क्या कार्रवाई तब होगी जब मैं सुसाइड कर लूंगी?’

मेयर की पूर्व प्रत्याशी जूही प्रकाश (Juhi Prakash) ने बुधवार को अपने फेसबुक आईडी से लाइव किया था। उन्होंने लाइव आकर अपनी समस्याओं को बताया। उन्होंने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जूही का आरोप है कि दो महीने के बाद भी पुलिस योगेंद्र को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जूही का लाइव वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

भारत में आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को हार्ट अटैक, जानें कहा है छिपा

जूही प्रकाश (Juhi Prakash) ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि ‘क्या पुलिस और प्रशासन मुझे तब न्याय देगा जब मैं आत्महत्या कर लूंगी। ये मेरा आखिरी लाइव है। इसके बाद मैं कभी लाइव नहीं आऊंगी। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इसके जिम्मेदार वो लोग होंगे, जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है।’ उन्होंने कहा कि ‘जो तहरीर मैंने दी थी, उसके हिसाब से एफआईआर नहीं हुई है। जिस बिल्डिंग में मैं रहती थी, उस के लोगों ने जो प्रूफ और बयान दिए हैं, उन सबूतों पर आगे कोई कारवाई नहीं हुई है।’

जूही ने पुलिस पर सवाल करते हुए कहा है कि ‘जो मैडम जांच कर रही हैं, उनपर प्रेशर दिया जा रहा कि नाम हटाइये अपना। बहुत टाइम से मैं चक्कर लगा रही हूं। लगातार मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। मैं थक गईं हूं। योगेंद्र सोशल मीडिया एकाउंट पर गंदी-गंदी गालियां देता है। मेरे पास सबकी रिकॉर्डिंग हैं। सब पुलिस को दिखाया, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ठंडी पड़ी है। कोई एक्शन नहीं ले रही है, जबकि वो खुद गाड़ी में लड़कियों को घुमाता है।’

वहीं, जूही प्रकाश के खिलाफ भी पुलिस में केस दर्ज है। योगेंद्र सिंह ने सितंबर में जूही के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। आरोप था कि जूही ने उन्हें बुरी तरह पीटा था, जिसका लंबा उपचार चला था। योगेंद्र ने आरोप लगाए हैं कि जूही ने उससे झूठ बोलकर जबरन शादी की थी। आगरा मेयर इलेक्शन के दौरान उससे रुपये मांगे गए थे।

Exit mobile version