मथुरा। विधानसभा क्षेत्र के रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी देवेन्द्र अग्रवाल के गोवर्धन चौराहा स्थित चुनाव कार्यालय पर बुधवार दोपहर आए पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा की पत्रकार वार्ता के दौरान छात्र सभा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
मामूली कहासुनी के बाद दोनों ओर से हुई धक्का-मुक्की के बाद जमकर लाठियां भी चलीं। हालांकि बाद में पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया, जिसका वीडियो दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, बुधवार को सपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा जब संकल्प पत्र पढ़कर सुना रहे थे, तभी थोड़ी दूर पर मौजूद कार्यकर्ता रोटी को लेकर आपस में भिड़ गए।
दोनों ओर से गाली-गलौज के बाद जमकर धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई। इस दौरान फायरिंग भी हुई। सपा नेता तनवीर अहमद द्वारा हस्तेक्षप किए जाने के बाद मामला शांत हुआ।
तनवीर अहमद ने बताया कि आपस में भिड़े युवक पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, वे होटल कर्मचारी हैं, जिनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वहीं इस संबंध में प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने फोन पर बताया कि वे उस समय वहां मौजूद ही नहीं थे।
छात्र सभा के कुछ पदाधिकारी आपस में ही भिड़ गए थे। वहीं यह मामला सपा कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।