लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने मतदान के दौरान हुई समस्याओं और ईवीएम खराब होने की शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखा है। सपा के राष्ट्रीय सचिव व विधान परिषद सदस्य अरविन्द सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सपा द्वारा की गयी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा कि जनपद शाहजहांपुर के विधान सभा क्षेत्र संख्या 134 पुवांया के बूथ संख्या 204 पर एक महिला कामिनी जब मतदान करने गयी तब मतदान कर्मियों ने बताया कि आपका वोट काट दिया गया है और तुम्हें मृत्यु दिखाया गया है। इसके बाद उस महिला को मतदान से वंचित कर बाहर कर दिया गया। जबकि उसके पास वोटर आईडी भी थी। सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश और जिला निर्वाचन अधिकारी शाहजहांपुर को इस संबंध में पत्र लिखा है।
सपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की सूची, सभावती शुक्ला को दिया योगी के खिलाफ टिकट
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुस कर गाली गलौच कर रही है। प्रशासन सपा के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहा है।
इसके अलावा बिजनौर जिले की 20 धामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 74 में धर्म विशेष के मतदाताओं को रोका जा रहा है एवं बूथ पर जाने पर मतदान बंद होने की बात कही जा रही है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है।
सपा गठबंधन की बन रही सरकार : राजेन्द्र चौधरी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि जनता उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र हर वर्ग के लिए है। सपा गठबंधन भारी मतों से जीत रही है। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आजम खां पर फर्जी केस लगाकर जेल भेजा गया। भाजपा खुद दंगे कराती है और आरोप सपा पर लगाती है।