Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा यूथ ब्रिगेड का बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, बोले- जुमलेबाजी नहीं रोजगार चाहिए

सपा यूथ ब्रिगेड का हल्ला बोल SP youth brigade protest

सपा यूथ ब्रिगेड का हल्ला बोल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की यूथ ब्रिगेड ने पूरे प्रदेश में योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। यूथ ब्रिगेड के हजारों कार्यकर्ता कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद पैदा हुए रोजगार के संकट और निजीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर सोमवार को लखनऊ जिला मुख्यालय प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

अखिलेश का बीजेपी पर वार, बोले-किसानों को बड़े व्यापारियों का बनाना चाहती है मोहताज सरकार

इस प्रदर्शन में समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सर्वेश यादव, त्रिशूलधारी सिंह, संजीव भट्ट व धर्मपाल यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। सपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया है। सरकार से रोजगार देने की अपील की है। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी-योगी राज में किसान परेशान हैं। शिक्षा महंगी हो गई है। बेरोजगारी बढ़ गई है। आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। निजीकरण से रोजगारों की संख्या में कमी आ रही है और योगी सरकार में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है।

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, पांच लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए। इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। बता दें कि अक्सर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रमुखता से रोजगार, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर सपाई सड़कों पर उतरे हैं।

 

प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे और ‘जुमलेबाजी बंद करो, युवाओं को रोजगार दो’ के बैनर लिए हुए थे। कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में रोजगार खत्म हुए हैं। ऐसे में युवा सपाई रोजगार के मुद्दे को उठा रहे हैं।

Exit mobile version