मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने हर मुद्दे पर सवाल पूछे जाने को लेकर एतराज जताया है। मनोज बाजपेयी का कहना है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से आजकल हर चीज के बारे में राय मांगी जाती है, चाहे वह उनसे संबंधित हो या न हो।
उन्होंने कहा, “हम अभिनेता हैं और आप हमसे ऐसी चीजों के बारे में राय मांगते हैं, जिनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं। आप अर्थव्यवस्था के बारे में पूछते हैं, भारत-चीन सीमा के तनाव के बारे में पूछते हैं या और भी बहुत कुछ। ऐसे में हम इन सभी सवालों के संतुष्टिदायक जबाव कैसे दे सकते हैं।”
स्टोयनिस और रबादा की शानदार पारी ने दिलायी दिल्ली कैपिटल्स को जीत
अभिनेता ने कहा, “हर मुद्दे पर बाइट देने के लिए बोलना हमें प्रताड़ित करना ठीक नहीं है। हमें एक्टर ही रहने दें और अपना काम करने दें। हमसे ऐसा कुछ न पूछें जो हमसे संबंधित ही न हो।”