Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने की सरकार से खास अपील, बोले…

Sonu Sood

Sonu Sood

देशभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। हर दिन हजारों लोग अपनी जान खो रहे हैं। ऐसे में गरीबों के मसीहा अभिनेता सोनू सूद ने सरकार से एक खास अपील करते हुए कहा कि कोविड की वजह से जिन बच्चों ने अपने माता- पिता को खोया है, उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए।

पीठासीन अधिकारी पर लगा एक हजार का जुर्माना, जाने पूरा मामला

दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोविड से प्रभावित बच्चों को लेकर चिंता जताते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ने कहा, “मैं राज्य सरकार, केंद्र सरकार या जो भी संस्थान मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि कोई ऐसा नियम होना चाहिए.. कि जिस बच्चे ने भी कोविड -19 के दौरान परिवार के सदस्यों को खो दिया है, उन बच्चों की शिक्षा, स्कूल से लेकर कॉलेज, सरकारी स्कूल या निजी स्कूल मे मुफ्त होना चाहिए।”

कोरोना वायरस से जंग में अखिलेश यादव ने सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपए

सोनू ने यह भी कहा कि कई परिवारों ने इस महामारी में अपने घर के एकमात्र सहारे को खो दिए हैं, इसलिए जो संगठन लोगों की मदद कर रहे हैं, उन्हें विषय पर आगे आना चाहिए। इस महामारी में किसी प्रियजन को खो देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक साथ आने की आवश्यकता है।

 

Exit mobile version