Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘कायाकल्प’ अभियान की सफलता में रहा जनसहयोग का विशेष योगदान

लखनऊ। प्रदेश सरकार बच्चों का भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। संकल्प पत्र (Sankalp) में योगी सरकार (Yogi) ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को  मजबूत किया है। जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय कॉन्‍वेंट स्कूलों को मात दे रहे हैं।

योगी सरकार ने प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्‍प कम समय में तेजी से किया है। निजी स्कूलों की तरह यहां पर बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

साथ ही बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, खेलने के लिए मैदान, लाइब्रेरी व बेहतर कक्षाओं के साथ हर तरह की सुविधा छात्रों की दी जा रही है।

योगी ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, की यह अपील

प्रदेश में कम समय में बेसिक शिक्षा स्‍कूलों के कायाकल्‍प अभियान की सफलता के बाद  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने  प्रदेश में बेसिक शिक्षा स्‍कूलों के कायाकल्‍प अभियान की सफलता में जनसहयोग का बड़ा महत्व बताया है।

सीएम ने पूर्व की बैठकों में अधिकारियों से आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए लोगों का आह्वान किए जाने की बात भी कही है। प्रदेश में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना भी जल्द तैयार की जाएगी।

Exit mobile version