Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण एवं पंजीकरण के लिए कल से चलेगा विशेष अभियान

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पंजीकरण तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दूसरा विशेष अभियान 07 नवम्बर, रविवार को पूरे प्रदेश में किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला हरदोई जनपद में मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

इसी प्रकार अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी जनपद सुल्तानपुर एवं अम्बेडकर नगर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय जनपद कौशांबी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर अयोध्या एवं बाराबंकी जनपद के पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण करेंगे।

यूपी में मिले मात्र सात नए मरीज : सहगल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र राय लखनऊ जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार बुलंदशहर जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ला रायबरेली जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव गौतमबुद्ध नगर जनपद तथा सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय गाजियाबाद जनपद जाकर मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे।

Exit mobile version