Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टूडेंट्स के लिए आया खास ऑफर, Galaxy Tabs पर मिल रहा शानदार ऑफर

Special offer for students, great offer on Galaxy Tabs

Special offer for students, great offer on Galaxy Tabs

टेक कंपनी सैमसंग ने स्टूडेंट्स के लिए खास कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन का नाम ‘Back to School’ है। कंपनी ने इस कैंपेन के तहत स्टूडेंट्स के लिए Galaxy Tabs पर खास ऑफर्स की घोषणा की है। कोविड के कारण स्कूल बंद चल रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेज के लिए स्टूडेंट्स के बीच टैबलेट्स की डिमांड बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सैमसंग अपने कुछ पॉप्युलर टैबलेट्स पर खास ऑफर दे रहा है। जिन टैबलेट्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है उनमें- Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7, Galaxy Tab S6 Lite और Galaxy Tab A7 शामिल हैं।

सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S7+ और टैब S7 के कीबोर्ड कवर पर 10 हजार रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की है। छूट के बाद कीबोर्ड कवर के साथ गैलेक्सी टैब S7+ की कीमत 7,999 रुपये और गैलेक्सी टैब S7 की कीमत 5,999 रुपये हो गई है। वहीं, अगर यूजर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे तो उन्हें टैब S7+ पर 10 हजार रुपये और टैब S7 पर 9 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा।

जल्द ही दस्तक देगा Tecno का एक नया स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस

कैशबैक और डिस्काउंट

गैलेक्सी टैब S6 लाइट पर कंपनी 3 हजार रुपये का अडिशनल कैशबैक दे रही है। अडिशनल कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करनी होगी। इसके अलावा गैलेक्सी टैब S6 लाइट खरीदने वाले यूजर को कंपनी 1999 रुपये की स्पेशन प्राइस के साथ गैलेक्सी बड्स+ ऑफर कर रही है।
गैलेक्सी टैब A7 पर 2 हजार रुपये का अडिशनल कैशबैकसैमसंग गैलेक्सी A7 खरीदने वाले यूजर्स को 999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ सैमसंग का ब्रैंडेड बुक कवर मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले यूजर्स को 2 हजार रुपये का अडिशनल कैशबैक भी देगी।

फ्लिपकार्ट पर ऑफर

सैमसंग ने यूजर्स को स्पेशल कीमत के साथ टैबलेट ऑफर करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप भी की है। दोनों कंपनियां यूजर्स को स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम ऑफर कर रही हैं। इस ऑफर के तहत टैबलेट खरीदने वाले यूजर्स को कीमत का केवल 70 प्रतिशत की देना होगा। इसके एक साल बाद यूजर के पास दो ऑप्शन होंगे। पहला यह कि यूजर चाहें तो फ्लिपकार्ट पर पिछला टैबलेट रिटर्न करके नए टैबलेट से अपग्रेड कर लें। इसमें यूजर को 30 प्रतिशत की बचत होगी। वहीं, दूसरा ऑप्शन यह है कि यूजर पिछले टैबलेट का बाकी 30 प्रतिशत पेमेंट करके उसका इस्तेमाल जारी रखें।

 

Exit mobile version