मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन के लिए की जाने वाली सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
सीएम के निदेर्शों के क्रम में शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि आगामी 26 जनवरी 2021 की परेड में इस नये बल की टुकड़ी भी भाग ले सके। इस विशेष बल के संचालन के लिए तैयार की जा रही नियमावली को भी एक सप्ताह में शासन के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। ये बल केन्द्रीय बल सीआईएसएफ की तर्ज पर कार्य करेगा।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोक भवन स्थित सभा कक्ष में सम्पन्न एक उच्चस्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में इस दिशा में अब तक हुई कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा भी की गयी। उल्लेखनीय है कि राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों आदि की सुरक्षा व्यवस्था प्रोफेशनल तरीके से किये जाने के लिए इस सुरक्षा बल के गठन का निर्णय लिया गया था। प्रथम चरण में इस विशेष सुरक्षा बल की 5 वाहनियां गठित की जानी है।
वाराणसी : बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज के घर पर चला योगी का बुलडोजर
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस नये बल के लिये एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, एक पुलिस अधीक्षक, 2 पुलिस उपाधीक्षक एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारी की तत्काल तैनाती की जाये, जिनको स्थापना सम्बन्धी कार्यों का अनुभव हो। इस विशेष बल के संचालन के लिए तैयार की जा रही नियमावली को भी एक सप्ताह में शासन के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बल कोे शीघ्र क्रियाशील करने के लिए तात्कालिक रूप से 3 वर्ष के लिए प्रतिनियुक्त पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर ली जाय। उसके बाद चरणबद्ध रूप से नियमानुसार व्यवस्था की जाये।
मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा समेत 30 कांग्रेसियों को 14 दिन के लिए भेजा जेल, शांति भंग करने का आरोप
अपर मुख्य सचिव, गृह ने इस बल के मुख्यालय आदि के गठन सम्बन्धी प्रस्ताव भी यथाशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रथम चरण में इस बल की तैनाती सभी जनपदीय न्यायालयों, उच्च न्यायालय, मेट्रो स्टेशनों पर की जायेगी। तदोपरान्त बल की उपलब्धता बढ़ते ही अन्य निर्धारित स्थानों पर की जा सकेगी।
बैठक में सचिव, गृह भगवान स्वरूप, अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएचक्यू के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस व गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।