Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ, गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनों समेत स्पेशल ट्रेनें भी निरस्त

train

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 05085/05086 लखनऊ-मैलानी-लखनऊ एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को बुधवार से अगले आदेश तक निरस्त (train cancelled) कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों को 21 और 22 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। 21 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहने वाली स्पेशल ट्रेनों में 05085/05086 लखनऊ-मैलानी-लखनऊ एक्सप्रेस, 05093/94 गोरखपुर-सीतापुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस और 05114 छपरा कचहरी-गोमती नगर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

सुबह उठकर करें यह काम…ज़िंदगी भर रहेंगे खुश

इसके अलावा 22 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहने वाली स्पेशल ट्रेनों में 05010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस और 05113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस शामिल हैं।

छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस के फेरों में कमी

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रतिदिन चलने वाली 05112/05111 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस के फेरों में 21 अप्रैल से कमी कर दी है। अब यह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन के बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।

थावे-छपरा कचहरी एक्सप्रेस अब मसरख स्टेशन तक चलेगी

रेलवे प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 05121 थावे-छपरा कचहरी एक्सप्रेस को 21 अप्रैल से छपरा कचहरी के स्थान पर अब मसरख रेलवे स्टेशन तक ही चलाएगा। इसी तरह से वापसी में 05124 छपरा कचहरी-थावे एक्सप्रेस को छपरा कचहरी के स्थान पर मसरख स्टेशन से ही चलाया जाएगा।

Exit mobile version