Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PET परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, टिकट काउंटर भी होगा अलग

Special trains will run for PET exam

Special trains will run for PET exam

उत्तर प्रदेश में सितंबर में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षा के दौरान स्टेशनों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इनमें दो ट्रेनें लखनऊ जंक्शन से लखीमपुर और दो गोमतीनगर से गोरखपुर के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे के इस कदम से छात्रों को सुविधा होगी।

इसके अलावा PET परीक्षा के दिनों में लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPSF) की कई टुकड़ियां दोनों स्टेशनों पर तैनात रहेंगी। भीड़ नियंत्रण के लिए चारबाग स्टेशन पर दो अतिरिक्त ट्रेनों के रैक तैयार रखे जाएंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत उपयोग में लिया जाएगा।

क्या होगा ट्रेनों का रूट

लखनऊ जंक्शन और लखीमपुर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों में-

ट्रेन संख्या 05031 सुबह 4:40 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी और ऐशबाग, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर और हरगांव होते हुए सुबह 7:30 बजे लखीमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05032 शाम 5:50 बजे लखीमपुर से चलेगी और रात 8:55 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

गोरखपुर को जाने वाली विशेष ट्रेनों में-

ट्रेन संख्या 05028 शाम 7:45 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी और बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद होते हुए रात 1:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05027 तड़के 3:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

अतिरिक्त टिकट काउंटर और मेडिकल सुविधा

लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा, 25 कर्मचारी मोबाइल फोन के जरिए अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएंगे। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मेडिकल टीमें भी स्टेशनों पर मौजूद रहेंगी। रेलवे के इन विशेष इंतजामों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी और उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगम रहेगी।

Exit mobile version