Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की अटकलें तेज, कल लखनऊ पहुंच रहे है BJP के दिग्गज नेता

yogi cabinet

उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है। दरअसल, कल यानी सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष लखनऊ आएंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचेंगे। साथ ही सह प्रभारी संजीव चौरसिया भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे। सोमवार से बीजेपी की कई बैठकें होनी हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार में कुछ फेरबदल की आहट है। बड़ी मीटिंग और सियासी गलियारों में चर्चाओं के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का आना बेहद अहम माना जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव और साथ-साथ पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसके अलावा माना जा रहा है कि केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है जिसमें उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जा सकती है क्योंकि अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव है और साथ ही योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की भी चर्चा है। सोमवार दोपहर को राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ संगठन की एक बड़ी बैठक होगी। यह भी चर्चा है कि विधायकों की एक बैठक बीएल संतोष ले सकते हैं।

इस प्रदेश में जारी हुई कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन, इन जिलों में नहीं मिलेगी छूट

हालांकि यह फेरबदल के निर्णय में अभी थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन इतना तय है कि यूपी के इन दोनों नेताओं के फीडबैक के आधार पर एक प्लेटफार्म तैयार होगा जो आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भी कारगर रणनीति बनाने के लिए भी यह दोनों नेता बैठक करेंगे। किस तरह से जिलों में निर्दलीय विधायकों को बीजेपी के साथ समाहित किया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना है। क्योंकि मिशन 2022 के लिए पार्टी के पास अब समय काफी कम बचा है, ऐसे मे सरकार या संगठन में फेरबदल करना भी पड़े तो पार्टी करेगी क्योंकि प्राथमिकता 2022 का विधानसभा चुनाव जीतना है। बता दें कि बीते 29 मई को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई थी. सीएम योगी के आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई इस बैठक में सूबे के दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी के संगठन के बड़े नेता मौजूद रहे थे। दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि इन नेताओं का दौरा कोरोना काल मे जनप्रतिनिधि जनता के लिए और बेहतर ढ़ंग से काम कर पाएं इसके लिए रोडमैप तैयार करने आ रहे हैं। इसके लिए बीजेपी ने हेल्पडेस्क पहले से तैयार किया है।

सरकार ने लोगों की मदद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, निजी चैनलों से की यह अपील

बता दें कि बीते 29 मई को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई थी। सीएम योगी के आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई इस बैठक में सूबे के दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी के संगठन के बड़े नेता मौजूद रहे थे। शनिवार को सीएम आवास में बुलाई गई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल आदि बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान केशव मौर्य और सुनील बंसल ने सीएम योगी के साथ बातचीत की।

Exit mobile version