लखनऊ। वजीरगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगा रहे आरोपित को रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से हजारों रुपये नगद व सट्टे की पर्ची बरामद की है।
थाना प्रभारी वजीरगंज ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोलागंज में छापेमारी की कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सट्टेबाज को रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बुद्दू बनिया का हाता गोलागंज बारूदखाना बवजीरगंज निवासी बब्लू सोनकर बताया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हजारों रुपये नगद और सट्टे की तमाम पर्चियां बरामद की है।
सीएम योगी ने दिए वरासत अभियान कार्यवाही का मौके पर सत्यापन करने के निर्देश
पुलिस का कहना है कि आरोपित गोलागंज के सार्वजनिक स्थान पर सट्टे में जुए की बाजी लगवा रहा था। इसके अलावा कैसरबाग पुलिस ने मछली मोहाल रोड पर पानी की टंकी के पास बुधवार को ज बूर खाना कैसरबाग निवासी इरफान को गिरफ्तार किया है।
आरोपित के कब्जे से हजारों रुपये नगद और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके के सार्वजनिक स्थान पर सट्टे में रुपयों की बाजी लगवा रहा था।