औरैया। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) पर बहराइच से जयपुर जा रही रोडवेज बस आगे चल रहे डंपर से टकरा (Collison) गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई व सीएससी एरवाकटरा में भर्ती कराया गया जहां सात घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से 56 सवारियों को लेकर जयपुर जा रही थी बस सोमवार की रात लगभग 1:00 बजे औरैया जनपद की बिधूना तहसील क्षेत्र के एरवाकटरा इलाके के नगला दौलत के पास माइल नंबर 136 के पास पहुंची। इसी दौरान उसके आगे चल रहे डंपर से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस के परखच्चे गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई, घायलों में नेपाल के लोग भी शामिल हैं। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
जासूसी के आरोप में DRDO का इंजीनियर अरेस्ट, पाकिस्तान के साथ लीक की अहम जानकारी
सवारियों को बस से निकालने के साथ यूपीडा की एंबुलेंस ने गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थाना अध्यक्ष एरवाकटरा रामसहाय पटेल और सीओ महेन्द्र प्रताप भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
ये हुए घायल
घायलों में नागर पुत्र नन्दराम, निर्मल रत्री पुत्र गंगाराम, रमेश रत्री पुत्र कांसीराम, बाल कुमारी पुत्री सूरज चंद्रा, देवेंद्र भंडारी पुत्र गंगा राम, दिल बहादुर पुत्र देव बहादुर निवासी नेपाल व अनिल कुमार पुत्र देवतादिन निवासी बस्ती, पवन कुमार पुत्र शिवनाथ, रामबाबू निवासी बहराइच शामिल है। यह घायल सभी सीएचसी एरवाकटरा में भर्ती है।
सीएम योगी ने लिया दुर्घटना का संज्ञान
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।