बाराबंकी। जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत (death) हो गई है। दर्दनाक हादसे में 2 भेड़ की भी जान चली गई। टक्कर (Collision) इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को निकालने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही टवेरा गाड़ी के चालक को नींद आ गई, तभी अचानक एक जानवर भी सामने आ गया। इस वजह से टवेरा गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके लखनऊ-अयोध्या की दूसरी लेन में पहुंच गई। तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे एक राजस्थान के ट्रक से आमने-सामने टकरा (car collided) गई।
हादसे में टवेरा गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो भेड़ें भी मर गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टवेरा गाड़ी में फंसे शवों को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सभी मृतक लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम हैदर अली, सफ़ीक, आमिर और अनीस हैं, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
स्कूल में नरसंहार! ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 छात्रों समेत 21 की मौत
वहीं मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे की दूसरी तरफ आ गयी थी। जिसके चलते उसकी टक्कर (car collided) कंटेनर से हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हुई है। सभी मृतक लखनऊ के निवासी हैं।