सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार को बचाने में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 30 साल के बेटे की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसा कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव चीनी मिल के पास हाईवे पर हुआ।
प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रामप्रीति मेहता अपने परिवार के साथ बिहार गए थे। वहां उनका पैतृक घर बताया जा रहा है।
रविवार रात वह वापस नई दिल्ली अपनी कार से जा रहे थे। घटना के वक्त खुद रामप्रीति मेहता कार चला रहे थे। अयोध्या की तरफ से लखनऊ जा रही कार अचानक रौजागांव ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार पलट गई।
कार में सवार चार लोगों में से रामप्रीति मेहता (45), राम दुलारी (43) व राम लखन (41) की मौत हो गई। जबकि मृतक रामप्रीति का पुत्र अमित (30) गम्भीर रूप से चोटिल है। अमित के मुताबिक, बिहार से अयोध्या तक वह खुद कार चलाकर आया। रौनाही टोल प्लाजा के पास उसको झपकी आने लगी तो कार उसके पिता चलाने लगे।