उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक अधिवक्ता की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया की ओबरा निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता शशि रंजन श्रीवास्तव गुरुवार को अपनी कार से तीन दोस्तों के साथ राबर्ट्सगंज जा रहे थे। वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पर पटवध गांव के निकट उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
उन्होंने हादसे में घायल सभी लोगाें को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा जहां डाक्टर ने अधिवक्ता शशि रंजन को मृत घोषित कर दिया।