बिजनौर। नूरपुर धामपुर मार्ग पर मोरना गांव में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बारातियों पर जा चढ़ी। फलस्वरूप तीन बाराती जख्मी हो गये। उपचार के लिए ले जाते समय एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों को मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से बारात में भगदड़ मच गई। पुलिस ने कार को कब्जे मे ले लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर पालनी निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री टिसू की बारात शिवालाकलां थानार्गत ग्राम कैमरी निवासी नीतीश कुमार पुत्र तेजपाल के यहाँ से आयी थी। शादी का कार्यक्रम लड़की पक्ष द्वारा बारात के स्वागत के लिए मोरना स्थित एक वैकेंट हाल में किया गया था।
वैकेंट हाल के बाहर ही नूरपुर धामपुर मार्ग पर बारात की चढ़त हो रही थी। इसी दौरान धामपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही वैगन आर कार अनियंत्रित होकर बारातियों पर जा चढ़ी। जिसके परिणामस्वरूप लड़की का भाई शुभम् और वर पक्ष से कैमरी निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र रामकिशन और शेरगढ़ निवासी उमेश कुमार पुत्र महीपाल गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए धामपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया।
इस दौरान सतपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि दो की हालत नाजुक देखते हुए परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद ले गए।। उधर, इस घटना के बाद बारातियों और घरातियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में विवाह की रस्म पूरी कर वधू को विदा किया गया।
उधर,परिजन प्रदीप कुमार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि चालक घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय ग्राम धौलागढ़ में एक खड़ी बुग्गी से भी टकरा गया था।