Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, दो की मौत

car trampled

car trampled

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार देर रात फुटपाथ पर सो रहे राहगीरों को अनियंत्रित बेकाबू कार ने रौंद ( car trampled) दिया। गोरखनाथ ओवर ब्रिज के नीचे हुए इस हादसे में कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां एक और शख्स की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस कार ड्राइवर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र स्थित गोरखनाथ ओवर ब्रिज के नीचे आए दिन फुटपाथ पर राहगीर सोते हैं। देर रात 01.30 बजे एक तेजगति कार आई और बेकाबू होकर गोरखनाथ ओवरब्रिज के फुटपाथ में लड़कर पलट गई।

इससे कार की चपेट में आकर वहां पर सो रहे तीन राहगीर कार के नीचे दब गये। इस सूचना पर जब थाना गोरखनाथ की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया तो उसमें से एक शक्ख की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गोरखपुर भेजा गया, जहां पर इनमें से एक शख्स की मौत हो गई।

एक व्यक्ति को सिर में चोट आई है। उस व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ। गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ द्वारा किया गया है। एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि ड्राइवर सहित चार व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसके साथ ही अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि उनके बारे में विधिक जानकारी ली जा रही है, कौन लोग हैं? यहां कब से रहते थे? कहां के रहने वाले लोग हैं? यह पूरी जानकारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी छानबीन चल रही है, पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ अभी चल रही है।

Exit mobile version