Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को मारी टक्कर, पति-पत्नी और 4 साल के बेटे की मौत

speeding container hit the car

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके 4 साल के बेटे की मौत हो गई। ये सभी कार में सवार थे।

इस घटना का वीडियो दिल दहलाने वाला है। इसमें नजर आ रहा है कि एक कंटेनर बेकाबू होकर पहले कार से और फिर अपने आगे चल रहे ट्रक से टकराता है। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा।

यह हादसा खोपोली एग्जिट और फूड मॉल के बीच गुरुवार को हुआ, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची।

कार में लगी आग को बुझाया। करीब दो घंटे की कोशिशों के बाद कार की बॉडी को कटर से काटा गया। इसके बाद इसमें से जैकवीन चौटियार, पत्नी लुईसा चौटियार और बेटे डेरियल चौटियार के शव निकाले गए। ये तीनों पुणे से मुंबई के नायगांव जा रहे थे।

इस हादसे में कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका खंडाला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है। जांच में सामने आया कि दुर्घटना कंटेनर के ब्रेक फेल होने की वजह से हुई। यह दुर्घटना एक ट्रक में लगे साइड कैमरे में कैद हुई थी।

Exit mobile version