जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज में बुधवार की शाम लगभग 8 बजे टाटा मैजिक वाहन का स्टेयरिंग फेल होने से पलट गया। इस दौरान उस पर सवार डेढ़ दर्जन बालकों व युवकों में से दस लोग घायल हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से सभी को छुट्टी दे दी गई। इसी थाना क्षेत्र के कलीचाबाद में सालाना जलसा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बालक व युवक टेंट का सामान टाटा मैजिक पर लादकर मुरादगंज में टेंट हाउस पहुंचाने जा रहे थे।
मुरादगंज में ही ढाबे के पास स्टेयरिंग फेल होने से बेकाबू टाटा मैजिक पलट गया। घायलों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को निकाला।
राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले लोकतंत्र की ताकत के सामने झुके : योगी
घायल वाहिद पुत्र इशहाक, मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद हाशिम पुत्र मोहम्मद रियाज, अतीक अहमद पुत्र सलाउद्दीन, मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद मोनिस जौनपुरी, सोनू पुत्र शहबान, गुफरान पुत्र मोहम्मद इशहाक, मोहम्मद फाजिल पुत्र मोहम्मद इरशाद, अयान पुत्र मोहम्मद ताजुद्दीन व महशर पुत्र मोहम्मद अरशद को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर होने के कारण सभी को छुट्टी दे दी गई।