Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत, 12 यात्री घायल

पीलीभीत। जिले में नेशनल हाईवे 730 पर बिठौरा गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे के दौरान बस में 12 यात्री घायल हो गए। इनमें 6 की हालत गंभीर है।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गजरौला थाना पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है।

जानकारी के मुताबिक एक रोडवेज बस पीलीभीत की तरफ से यात्रियों को लेकर गोला जा रही थी। इस दौरान बिठौरा गांव के पास पहुंचते ही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर तेज चल रहा था, जिससे बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

मेरी गाड़ी पर 3 राउंड फायरिंग हुई, 3-4 लोग हमला कर भाग गए : ओवैसी

इस दौरान यात्रियों ने बताया कि रोडवेज बस चालक तेज गति से बस चला रहा था। अनियंत्रित होकर बस खाई में पलट गई।

मामले पर जानकारी देते हुए गजरौला थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया है कि हादसे के दौरान बस चालक की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

Exit mobile version