Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

Bus

प्रतापगढ़। जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल (Crushed) दिया जिसके चलते दोनों की घटना स्थल पर ही मौत (Death) हो गई।

मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सगे भाई थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

थानाध्यक्ष कोहड़ौर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास हुआ जिसमें दो सगे भाई राकेश (26) और राजेश (24) की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version