Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने दो लोगों को रौंदा

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। मुजफ्फरनगर से मेरठ की और जा रही लोहिया ग्रामीण बस सेवा से जुड़ी रोडवेज बस नरा बिजली घर के सामने अचानक अनियंत्रित हो गई।

अनियंत्रित बस ने काम पर जा रहे रामदेव पुत्र मंगरु निवासी गांव छपरा थाना वरहज जिला देवरिया को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अनियंत्रित बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई।

बस चालक 29 वर्षीय रणजीत पुत्र महावीर निवासी गांव इनायत नगर जिला हापुड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से रोडवेज बस को सड़क से हटाया और आवागमन शुरू कराया। पुलिस के अनुसार मृतक रामदेव गांव मंसूरपुर में बाबूराम शर्मा के मकान पर किराए पर रहता था और माली का काम करता था।

Exit mobile version