रांची। पटना के एक एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट (Spice Jet) के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में आग की खबर है। दिल्ली जा रही इस विमान को पटना के बिहटा एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड कराया गया है। इस विमान में 185 लोग सवार थे। अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
रिपोर्ट के अनुसार ये विमान (Spice Jet) पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12: 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई।
आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा। लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई। फिर इस विमान को वापस लाया गया।
खुद की शादी के लिए नहीं पहुंचे विधायक जी, गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई FIR
पहले तय किया गया कि इस विमान को बिहटा एयरफोर्स पर लैंड कराया जाएगा, लेकिन फिर इस विमान को पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया गया।