Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लंदन के लिए स्पाइस जेट 1 सितंबर से भरेगा उड़ान, कंपनी ने की घोषणा

स्पाइसजेट spicejet

स्पाइसजेट

नई दिल्ली । विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ब्रिटेन और भारत के बीच द्विपक्षीय सीमित उड़ान समझौता हुआ है। इसके लिए तहत 1 सितंबर से लंदन के लिए उड़ान शुरू करेगी।

स्पाइस जेट के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में बताया कि कंपनी को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर 01 सितंबर से स्लॉट मिल गया है। एयरलाइन को फिलहाल द्विपक्षीय समझौते के तहत सीमित उड़ानों के परिचालन के लिए स्लॉट का अस्थायी आवंटन किया गया है।

भारत में कोरोना वायरस पर WHO ने दी बड़ी चेतावनी, दुनिया को भी किया आगाह

श्री सिंह ने कहा कि स्पाइस जेट को लंदन के हिथ्रो हवाई अड्डे पर 01 सितंबर से उड़ान के परिचालन के लिए स्लॉट मिल गया है। यह एयरलाइन के लिए बड़ा मील का पत्थर है। हमें उड़ान के आगमन और प्रस्थान के लिए जो स्लॉट मिले हैं वे यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे।

स्पाइस जेट ने शेयर बाजार को बताया कि उसे द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानों के परिचालन के लिए भारतीय एयरलाइन के रूप में चुना गया था। इसी व्यवस्था के तहत उसे स्लॉट का आवंटन किया गया है।

WHO के चौंकाने वाले खुलासे से डरी दुनिया, कोरोना से मौतों पर कही ये बात

यह आवंटन ब्रिटेन के नागरिक उड्डयन कैलेंडर में ग्रीष्मकालीन समय-सारणी के लिए मान्य है जो 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी शीतकालीन समय-सारणी में नियमित स्लॉट आवंटन के लिए भी ब्रिटेन के नियामकों से बात कर रही है।

Exit mobile version