Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्पाइसजेट के कर्मिचारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर काम करने से किया इंकार

Spicejet airline

Spicejet airline

सस्ती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने वेतन में विलंब और अन्य बकाया का भुगतान नहीं होने के विरोध में आज दिल्ली हवाईअड्डे पर काम करने से इनकार कर दिया। हालांकि प्रबंधन के आश्वासन के बाद कर्मी काम पर लौट गये। कंपनी सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्षों में से एक ने अगले बुधवार तक इन सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, कार्यकर्ताओं से की मुलाक़ात

इसके बाद कर्मचारी अपने काम पर लौट गये।साथ ही स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली हवाईअड्डे पर कंपनी के कर्मचारियों के एक समूह की इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। इसके बाद कर्मचारी अपने काम पर लौट गये। साथ ही स्पाइसजेट के विमानों का परिचालन बहाल हो गया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में घाटा 593 करोड़ रुपये रहा था।

Exit mobile version