Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काठमांडू जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगी आग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

SpiceJet

SpiceJet

दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे विमान (SpiceJet) में आग लगने की घटना सामने आई है। इस बात की जानकारी होते ही विमान को ‘बे’ पर लौट आया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। इस पूरी घटना पर विमान कंपनी का कहना है कि विमान की विस्तृत इंजीनियरिंग जांच की गई और कोई असामान्य बात नहीं मिली। गुरुवार की सुबह उड़ान भरने वाली फ्लाइट करीब 4 घंटे की देरी से रवाना हुई।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार की सुबह काठमांडू जाने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) विमान को उडान भरन से पहले ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल, फ्लाइट संख्या SG-41 उड़ान भरने की तैयारी कर ही रही थी कि इसी बीच एक अन्य विमान के पायलट ने टेलपाइप में आग लगने की जानकारी दी। हालांकि कॉकपिट में कोई चेतावनी नहीं मिली थी, फिर भी पायलट ने एहतियातन के तौर पर विमान को वापस लाने का निर्णय लिया।

बताया जा रहा है कि विमान (SpiceJet)  संख्या SG-41 को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरनी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही काफी देर तक फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। इस दौरान विमान रनवे पर ही खड़ा रहा। यात्रियों को इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पडा।

इस बीच यात्रियों बिना एसी के काफी तक गर्मी से जूझना पड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फ्लाइट में बैठे यात्री गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। काफी देर बाद यात्रियों को बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आई है। इसके बाद विमान को बे यानी पार्किंग में लगया गया। यहां विमान से सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया और फिर करीब 4 घंटे बाद जांच पूरी होते ही विमान ने उड़ान भरी।

Exit mobile version