Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी के दौरान 21 घरेलू व अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करेगी स्‍पाइसजेट

Aircraft changed into fireballs

Aircraft changed into fireballs

नई दिल्‍ली। किफायती एयरलाइन स्‍पाइसजेटअगले सप्‍ताह से 21 नई उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। स्पाइसजेट मुंबई से रास अल-खैमाह, यूएई के बीच दो साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करेगी और दिल्ली से रास अल-खैमाह के बीच फेरों की संख्या बढ़ाएगी। बयान के मुताबिक, ओडिशा के झारसुगुड़ा से मुंबई और बेंगलुरु के बीच चार नई उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। कंपनी 12 जनवरी से 21 नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी।

लालू की पार्टी ने किया ट्वीट और नप गए पटना के आधे दर्जन पुलिसवाले!

उल्‍लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उड़ानें कम हुई थी और अब धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा कोलकाता-कोच्‍चि और कोच्‍चि-दिल्‍ली के बीच नई उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत 12 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से उड़ानों की शुरुआत की जाएगी जो घरेलू व अंतरराष्‍ट्रीय दोनों ही होंगी। इस बीच स्‍पाइसजेट के प्रवक्‍ता ने बुधवार को बताया, ‘5 जनवरी को कोलकाता-मुंबई उड़ान की मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग हुई। यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी। एयरक्राफ्ट टैक्‍सीवे पर रोकी गई थी और बे तक टो कर लाया गया था। उड़ान से पहले जांच के दौरान क्रू को पता चला था कि एक पक्षी से टक्‍कर हो गई थी।’

Exit mobile version