Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्पिनर मुशर्रफ हुसैन का निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। बांग्लादेश के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन (Musharraf Hussain) का निधन हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यह जानकारी दी। बीसीबी ने 40 साल के हुसैन के निधन की घोषणा ट्विटर पर की। हुसैन के परिवार में पत्नी के अलावा एक बच्चा है।

बीसीबी (BCB) ने ट्वीट किया, ‘बीसीबी बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुशर्रफ हुसैन रूबेल के निधन पर शोक व्यक्त करता है।’ बोर्ड ने लिखा, ‘बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दो दशक के अपने करियर के दौरान सभी प्रारूपों में 550 से अधिक विकेट हासिल किए। बीसीबी सहानुभूति और शोक जाहिर करता है।’

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार हुसैन मस्तिष्क के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें मार्च 2019 में इस बीमारी का पता चला था। उपचार के बाद वह इस बीमारी से उबर गए थे, लेकिन नवंबर 2020 में ट्यूमर दोबारा उभर आया, वेबसाइट के अनुसार हुसैन दो हफ्ते से अधिक समय से अस्पताल में थे, लेकिन हाल में कीमोथेरेपी के बाद घर लौट आए थे।

राहुल बने सबसे तेज 6000 T20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

ढाका में 1981 में जन्मे हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 2008 और 2016 के बीच पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और इस दौरान चार विकेट हासिल किए।

हुसैन बांग्लादेश में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट की उपलब्धि हासिल करने वाले सात क्रिकेटरों में से एक हैं।  हुसैन को 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।

Exit mobile version