लखनऊ| पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब…। हमारे घरों में जमाने से बुजुर्ग बच्चों को यह सीख देते आए हैं। लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक की मेरिट में खेलकूद ने सारे समीकरण पलट दिए। खेलकूद के कारण यहां कई पाठ्यक्रमों की मेरिट में छात्रों ने टॉप किया है। वहीं, 12वीं में 100 प्रतिशत अंक पाकर भी कई होनहार पीछे रह गए। बीए, बी.कॉम, बीएससी गणित, बीएससी बायो समेत कई पाठ्यक्रमों की मेरिट में यह तस्वीर सामने आई है।
कोरोना से विमानन कारोबार की पहली तिमाही में कमाई 86 फीसदी घटी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम मेरिट सूची शनिवार को जारी कर दी है। सूची विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सूची पर आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वह आगामी 21 सितम्बर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी 21 सितम्बर दोपहर दो बजे तक ई-मेल uoladmissions2020@gmail.com के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि यह सूची अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन के समय उपलब्ध कराए गए 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई है।
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को नहीं मिली पेरोल, पिता के जनाजे नहीं हो पाएंगे शामिल
प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण में आवेदक ऑनलाइन काउंसलिग के माध्यम से विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों का चुनाव करेंगे। उसके उपरांत मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय आवंटन अलग-अलग पाठ्यक्रमों में किया जाएगा। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ।