ब्लॉक स्तर पर आयोजित सांसद कबड्डी प्रतियोगिता व नगर निगम के वार्ड स्तर पर आयोजित नमो क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को मकबरा स्थित स्पोटर्स स्टेडियम पर हुआ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रतियोगिताओं का समापन करते हुए विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इससे पहले सभी ब्लॉकों में कबड्डी चैम्पिनशिप का आयोजन हुआ था, जिसमें 11 पुरुष बालक वर्ग की टीम तथा 6 महिला वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया। सांसद कबड्डी 407 ग्राम पंचायतों के 4842 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं महानगर में नमो क्रिकेट में 60 में 41 वार्डो के 615 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का प्रमुख स्थान है। खेल में प्रतिभाग करने से स्वस्थ्य शरीर व बेहतर मानसिक परिवेश में हमें मिलता है। खिलाड़ियों की भीतर आयी टीम भावना हमें जीवन में विभिन्न अवसरों पर जीत के लिए सामूहिक संघर्ष की अवधारणा प्रदान करती है।
आयोजक सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को उनके अपेक्षा के अनुरूप वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे वह देश विदेश में अपना नाम रोशन कर सके।
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए कटिबद्ध : डॉ. दिनेश शर्मा
नमो क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच बड़ी देवकाली व जनौरा के बीच खेला गया। देवकाली ने टास जीता व बैटिंग ली और 96 रन बनाया। देवकाली की तरफ से शाहरुख ने सर्वाधिक 34 रन बनाये। जिआउन ने 18 रन का योगदान दिया। जनौरा की तरफ से विपिन ने 3 विकेट लिये। 96 रन का पीछा करती हुई जनौरा की टीम 74 रन पर आल आउट हो गयी। जनौरा की तरफ से प्रद्युम्न ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। देवकाली की तरफ से कृष्ण मोहन तिवारी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिया। मैन आफ दी सीरीज कृष्ण मोहन तिवारी, बेस्ट बैस्टमैन मोहित शर्मा व बेस्ट बालर उमेश कुमार रहे।
कबड्डी में पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल तारुन व मसौधा के बीच हुआ, जिसमें तारुन ने विजय दर्ज की। महिला में फाइनल मैच पूरा बाजार व मसौधा के बीच हुआ, जिसमें मसौधा की टीम विजयी रही। इससे पहले नगर विकास मंत्री के स्टेडियम पहुंचने पर माल्यापर्ण करके व बुकें भेंट करके भव्य स्वागत किया गया।