Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर के मुख्‍य द्वार पर छिड़कें ये चीजें, मां लक्ष्मी करेगी प्रवेश

Main Gate

Main Gate

वास्‍तु शास्‍त्र में घर के मुख्‍य द्वार (Main Door) को बहुत महत्‍व दिया गया है और ऐसा माना जाता है कि सुबह के वक्‍त घर मुख्‍य द्वार पर पॉजिटिव एनर्जी का भंडार होता है। धार्मिक मान्‍यता भी यह कहती है कि सुबह उठते घर के सभी खिड़की दरवाजे खोल देने चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्‍मी प्रवेश करती हैं।

वहीं वास्‍तु भी यह कहता है कि सुबह के वक्‍त घर सभी खिड़की दरवाजे (Door) खोल देने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश होता है और नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है। इसके साथ ही वास्‍तु में यह भी बताया गया है कि स्‍नान के बाद मुख्‍य द्वार पर 3 चीजों का छिड़काव करने से आपके घर में मां लक्ष्‍मी का आगमन होता है और आप जल्‍द ही अमीर बन जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं ये 3 चीजें।

हल्‍दी के जल का छिड़काव

धार्मिक मान्‍यताओं में हल्‍दी को बहुत ही शुभ माना गया है और पानी में मिलाकर इसे सुबह मुख्‍य द्वार पर जरूर छिड़कें। ऐसा करने से आपके घर में शुभता बढ़ती है और मां लक्ष्‍मी भी आपके घर की ओर आकर्षित होती हैं। सुबह की पूजा के वक्‍त तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें एक चुटकी हल्‍दी डाल लें। पूजा समाप्‍त होने के बाद इस जल को लाकर मुख्‍य द्वार पर छिड़क दें। ऐसा करने से आपके घर में आस-पास पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी और आपके घर में भी कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी।

गंगाजल का छिड़काव

गंगाजल को धार्मिक मान्‍यताओं में पवित्र जल यानी कि सबसे पवित्र जल माना गया है। कहते हैं कि गंगाजल में हर प्रकार की नकारात्‍मकता को दूर करने की शक्ति होती है। रोजाना घर के मुख्‍य द्वार पर कुछ बूंद गंगाजल की जरूर छिड़कें। ऐसा करने से आपको आत्मिक शांति मिलेगी और आपका तनाव दूर होगा। साथ ही हर प्रकार की नकारात्‍मकता आपके घर से दूर भाग जाएगी।

नमक के पानी का छिड़काव

वास्‍तु में नमक को भी बहुत खास माना गया है। नमक के पानी का पोंछा कई लोग अपने घर में रोजाना लगवाते हैं। इसके अलावा यदि आप रोजाना पानी में नमक मिलाकर मुख्‍य द्वार पर छिड़केंगे तो हर प्रकार के बैक्‍टीरिया का नाश होगा। साथ ही किसी भी प्रकार की भी नकारात्‍मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी। नमक के पानी का छिड़काव करने से हर प्रकार के रोग और दोष आपके घर से कोसों दूर रहेंगे।

Exit mobile version