Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अन्नदाताओं के समर्थन में सपा की किसान यात्रायें पांचवें दिन भी जारी

Kissan yatra

सपा की किसान यात्रा

समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया है कि पार्टी द्वारा आयोजित किसान यात्रा शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन विभिन्न जिलों में निर्विघ्न जारी रहीं।

पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हजारों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल तथा बैलगाड़ी से अपने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसान यात्राएं निकाली और लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के साथ किसानों की मांगों के प्रति समर्थन का भी भरोसा दिलाया। कई स्थानों पर गिरफ्तारियां भी हुई।

उन्होने बताया कि आज आगरा, कासगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर, गोण्डा, झांसी, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गाजीपुर, सहारनपुर, शामली, औरैया, बांदा, बस्ती, प्रतापगढ़, बिजनौर तथा अलीगढ़ में मोटर साइकिल से एटा, जालौन, हमीरपुर, बलिया, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, हरदोई, उन्नाव, सम्भल, बुलन्दशहर एवं मुजफ्फरनगर में साइकिल से यात्राएं निकली।

पीएम मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री  शेख हसीना के बीच वर्चुअल बैठक  17 को

फर्रूखाबाद, बहराइच, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बरेली में ट्रैक्टर से एवं फिरोजाबाद में बैलगाड़ी पर किसान यात्रा निकली। मथुरा, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, रायबरेली, गौतमबुद्धनगर एवं बागपत में किसान गोष्ठियां सम्पन्न हुई। मऊ में पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के साथ 15 कार्यकर्ता गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।

गांव-गांव किसान यात्रा 12-13 दिसम्बर को यथावत जारी रहेगी जबकि 14 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा अहिंसात्मक धरना कार्यक्रम में परिवर्तित हो जाएगी।

Exit mobile version