रामपुर। उत्तर प्रदेश की नवाब नगरी रामपुर (Rampur) में समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता आजम खां (Azam Khan) और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम (Abdullah Khan) निर्णायक बढ़त बनाये हुये हैं वहीं योगी सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार से पिछड़ रहे हैं हालांकि मिलक सीट पर भाजपा की राजबाला सिंह ने शुरूआती दौर में पिछड़ने के बाद मामूली बढ़त बना ली है।
सपा उम्मीदवार अब्दुल्ला आज़म का नामांकन स्वीकार, मां तंजीन का पर्चा निरस्त
रामपुर स्वार सीट से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम मतगणना ने 25वें राउंड की समाप्ति भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) उम्मीदवार हमजा मियां से 60884 वोट से आगे चल रहे थे वहीं उनके पिता एवं सपा सांसद मोहम्मद आजम खां रामपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना 67475 वोट से आगे है।
रामपुर में सपा ने सभी सीटों पर बनाई बढ़त
रामपुर चमरौव सीट से सपा प्रत्याशी नसीर अहमद खान 14645 वोट से भाजपा के मोहन कुमार लोधी से आगे हैं जबकि रामपुर बिलासपुर सीट से सपा के अमरजीत सिंह 20,428 वोट से भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख से आगे चल रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आजम खां, यूपी चुनाव प्रचार के लिए मांगी अंतरिम जमानत
रामपुर मिलक सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजबाला सिंह ने सपा के विजय सिंह के मुकाबले 1452 वोट से बढ़त हासिल कर ली है।