Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टी20 टूर्नामेंट के साथ श्रीसंत कर सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी

S Sreesanth

एस श्रीसंत

तिरुवनंतपुरम| टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत क्रिकेट के मैदान पर लंबे समय बाद वापसी करते नजर आ सकते हैं। 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के साथ ही कोविड-19 महामारी के ब्रेक के बाद भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए केरल ने 26 खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट की घोषणा की है, जिसमें एस श्रीसंत का नाम भी शामिल है।

स्टीव स्मिथ ने बीच में छोड़ा ट्रेनिंग सेशन

श्रीसंत को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मैच फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बैन कर दिया दिया था। केरल की मंगलवार को जारी संभावितों की लिस्ट में 37 साल के इस खिलाड़ी के अलावा संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थाम्पी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

श्रीसंत का बैन इस साल सितंबर में खत्म हुआ है। सूत्रों के मुताबिक वह 20 से 30 दिसंबर तक लगने वाले टीम शिविर में भाग लेंगे। इससे पहले वह केरल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी20 सीरीज में एक टीम के लिए चुने गए थे।

Exit mobile version